Photo Credit: X/@IqooInd
iQOO ने iQOO Neo 10 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है. iQOO का ये स्मार्टफोन 7000mAh की बैटरी और 16GB रैम जैसे तगड़े फीचर्स के साथ आया है.
Photo Credit: X/@IqooInd
कंपनी ने इस फोन में क्वालकॉम का लेटेस्ट 3nm फ्लैगशिप प्रोसेसर इस्तेमाल किया है. ये फोन Realme, Poco, Xiaomi के गेमिंग सेंट्रिक स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर देगा.
Photo Credit: X/@IqooInd
-8GB RAM + 128GB -₹31,999
-8GB RAM + 256GB, -₹33,999
-12GB RAM + 256GB -₹35,999
-16GB RAM + 512GB -₹40,999
Photo Credit: X/@IqooInd
-6.78-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले
-5500 निट्स पीक ब्राइटनेस
-ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 8s Gen 4
-Adreno 825 GPU
Photo Credit: X/@IqooInd
-8GB / 16GB LPDDR5x अल्ट्रा RAM
-128GB UFS 3.1 / 256GB / 512GB UFS 4.1 स्टोरेज
-7,000mAh बैटरी | 120W फास्ट चार्जिंग
-कैमरा सेटअप- रियर में f/1.79 अपर्चर
-50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा
-32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
Photo Credit: X/@IqooInd
I iQOO Neo 10 की प्रीबुकिंग आज से शुरू हो चुकी है. प्री-बुकिंग वालों के लिए 2 जून से खरीद सकेंगे और अन्य यूजर्स के लिए 3 जून को सेल होगी.
Photo Credit: X/@IqooInd