Photo Credit: BQ Prime

चंद्रमा के बाद सूर्य पर ISRO की नजर, जानें कब उड़ान भरेगा आदित्य-L1

आदित्य-L1 तैयार

23 अगस्त को चंद्रयान 3 की चंद्रमा पर सफल लैंडिंग के बाद सूर्य के अध्ययन के लिए आदित्य-L1 को भेजा जाएगा.

Photo Credit: Twitter/ISRO

लैगरेंज प्वाइंट पर प्लेसमेंट

आदित्य-L1 पृथ्वी-सूर्य सिस्टम की Halo Orbit के लैगरेंज प्वाइंट (L1) पर प्लेस किया जाएगा. L1 पृथ्वी से करीब 1.5 करोड़ Kms दूर है.

Photo Credit: Twitter/ISRO

फोकस कहां?

सोलर अपर क्रोमोस्फीयर और कोरोना डायनेमिक्स के अध्ययन पर मिशन में फोकस होगा. ये मिशन मैग्नेटिक फील्ड टोपोलॉजी और मैग्नेटिक फील्ड को भी समझने की कोशिश करेगा.

Photo Credit: BQ Prime

कंपोनेंट में क्या शामिल?

इसमें 4 रिमोट सेंसिंग पेलोड्स और 3 इन-सिटु पेलोड्स होंगे. इन-सिटु पेलोड्स L1 के लोकल माहौल को समझेंगे. वहीं, बाकी 4 रिमोट सेंसिंग का काम करेंगे.

Photo Credit: ISRO

कहां से भरेगा उड़ान?

आदित्य L1 आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से उड़ान भरेगा. इसकी लॉन्चिंग के लिए PSLV-C57 को चुना गया है.

Photo Credit: Satish Dhawan Space Center

कब भरेगा उड़ान?

ISRO ने आदित्य L1 की लॉन्चिंग के लिए 2 सितंबर 2023 को सुबह 11:50 बजे का समय तय किया है.

Photo Credit: BQ Prime

Go To Homepage