Photo Credit: BQ Prime
23 अगस्त को चंद्रयान 3 की चंद्रमा पर सफल लैंडिंग के बाद सूर्य के अध्ययन के लिए आदित्य-L1 को भेजा जाएगा.
Photo Credit: Twitter/ISRO
आदित्य-L1 पृथ्वी-सूर्य सिस्टम की Halo Orbit के लैगरेंज प्वाइंट (L1) पर प्लेस किया जाएगा. L1 पृथ्वी से करीब 1.5 करोड़ Kms दूर है.
Photo Credit: Twitter/ISRO
सोलर अपर क्रोमोस्फीयर और कोरोना डायनेमिक्स के अध्ययन पर मिशन में फोकस होगा. ये मिशन मैग्नेटिक फील्ड टोपोलॉजी और मैग्नेटिक फील्ड को भी समझने की कोशिश करेगा.
Photo Credit: BQ Prime
इसमें 4 रिमोट सेंसिंग पेलोड्स और 3 इन-सिटु पेलोड्स होंगे. इन-सिटु पेलोड्स L1 के लोकल माहौल को समझेंगे. वहीं, बाकी 4 रिमोट सेंसिंग का काम करेंगे.
Photo Credit: ISRO
आदित्य L1 आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से उड़ान भरेगा. इसकी लॉन्चिंग के लिए PSLV-C57 को चुना गया है.
Photo Credit: Satish Dhawan Space Center
ISRO ने आदित्य L1 की लॉन्चिंग के लिए 2 सितंबर 2023 को सुबह 11:50 बजे का समय तय किया है.
Photo Credit: BQ Prime