Photo Credit: Canva/ITD

ITR Filing : प्रतिदिन 13 लाख ITR दाखिल, कुल संख्या 2.7 करोड़ के पार

2.7 करोड़ से ज्यादा ITR दाखिल हुए

देश में हर दिन लगभग 13 लाख ITR दाखिल किए जा रहे हैं. 14 जुलाई 2024 तक 2.7 करोड़ से ज्यादा ITR दाखिल हो चुके हैं.

Photo Credit: Canva/NDTV Profit

13% का इजाफा

ITR दाखिल करने वालों की संख्या पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 13% ज्यादा है.

Photo Credit: Canva

7 जुलाई को आंकड़ा 2 करोड़ के पार

पिछले वर्ष 11 जुलाई को ITR दाखिल करने वालों का आंकड़ा 2 करोड़ के पार हुआ था. लेकिन इस साल 7 जुलाई को ही आंकड़ा 2 करोड़ के पार कर चुका है.

Photo Credit: Canva

माइलस्टोन

FY 23-24 के लिए एक करोड़ ITR का माइलस्टोन 23 जून को पहुंचा था. वहीं 2 करोड़ का माइलस्टोन 7 जुलाई को पार हुआ था.

Photo Credit: Canva/NDTV Profit

31 जुलाई है आखिरी तारीख

31 जुलाई 2024 तक ITR दाखिल कर सकते हैं, इसके बाद ITR दाखिल करने पेनाल्टी और ब्याज देना पड़ता है.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage