Photo Credit: Canva/ITD
देश में हर दिन लगभग 13 लाख ITR दाखिल किए जा रहे हैं. 14 जुलाई 2024 तक 2.7 करोड़ से ज्यादा ITR दाखिल हो चुके हैं.
Photo Credit: Canva/NDTV Profit
ITR दाखिल करने वालों की संख्या पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 13% ज्यादा है.
Photo Credit: Canva
पिछले वर्ष 11 जुलाई को ITR दाखिल करने वालों का आंकड़ा 2 करोड़ के पार हुआ था. लेकिन इस साल 7 जुलाई को ही आंकड़ा 2 करोड़ के पार कर चुका है.
Photo Credit: Canva
FY 23-24 के लिए एक करोड़ ITR का माइलस्टोन 23 जून को पहुंचा था. वहीं 2 करोड़ का माइलस्टोन 7 जुलाई को पार हुआ था.
Photo Credit: Canva/NDTV Profit
31 जुलाई 2024 तक ITR दाखिल कर सकते हैं, इसके बाद ITR दाखिल करने पेनाल्टी और ब्याज देना पड़ता है.
Photo Credit: Canva