Janjatiya Gaurav Divas 2024: आदिवासी समुदाय के लिए सरकार ने अब तक क्‍या-क्‍या किया?

शिक्षा: सपनों को उड़ान 

सालाना 30 लाख से ज्‍यादा जनजातीय छात्रों को छात्रवृत्ति. 10 वर्ष में दी गई 17,000 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की राशि.

वन अधिकार अधिनियम 

आदिवासी समुदायों को 10 साल में 55 लाख एकड़ जमीन से बढ़कर 191 लाख एकड़ जमीन का स्‍वामित्‍व मिला.

सपना अपने घर का

PM आवास योजना के तहत जनजातीय समुदाय के 58 लाख लोगों के मकान बनवाए गए.

स्‍वच्‍छता अ‍भियान

आदिवासी बहुल क्षेत्रों में जनजातीय समुदाय के लिए करीब 1.5 करोड़ शौचालयों का निर्माण कराया गया.

उत्‍कर्ष अभियान 

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत 5 करोड़ जनजातीय लोगों को कवर किया गया.

जनजातीय उद्यमियों का उदय 

देश भर में स्थित 3,900 वन धन विकास केंद्रों से लगभग 12 लाख जनजातीय उद्यमियों को लाभ मिला.

Go To Homepage