Photo Credit: Canva

जून में ह्युंदई की बिक्री गिरी, मारुति में उछाल; जानें बाकी के हाल

ऑटो मैन्युफैक्चरर्स ने जारी किए आंकड़े

भारतीय ऑटो कंपनियां ने आज 1 जुलाई, सोमवार को जून 2024 में गाड़ियों की बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं. इन कंपनियों में टाटा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी, बजाज ऑटो और TVS मोटर जैसे व्हीकल मैन्युफैक्चरर्स शामिल हैं.

Photo Credit: Envato

ह्युंदई इंडिया

- घरेलू बिक्री 0.20% बढ़कर (YoY) 50,103 यूनिट

- एक्‍सपोर्ट 5.77% गिरकर (YoY) 4,700 यूनिट

- कुल बिक्री 1.22% गिरकर (YoY) 64,803 यूनिट

Photo Credit: Vinaykhulbe/BQ Prime

मारुति सुजुकी

- कुल बिक्री 12% बढ़कर (YoY) 1.79 लाख यूनिट

- घरेलू बिक्री 6.1% बढ़कर (YoY) 1.48 लाख यूनिट

- एक्सपोर्ट 57% बढ़कर (YoY) 31,033 यूनिट

Photo Credit: Company website

महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M)

- कुल घरेलू बिक्री 11% बढ़कर (YoY) 69,397 यूनिट

- घरेलू PV बिक्री 23% बढ़कर (YoY) 40,022 यूनिट

- कुल ट्रैक्टर बिक्री 6% बढ़कर (YoY) 47,319 यूनिट

अशोक लीलैंड (ASHOK LEYLAND)

- कुल बिक्री 2% गिरकर (YoY) 14,940 यूनिट

- घरेलू बिक्री 1% गिरकर (YoY) 14,261 यूनिट

Photo Credit: Ashok Leyland/facebook

बजाज ऑटो (Bajaj Auto)

- कुल बिक्री 5.1% बढ़कर (YoY) 3.58 लाख यूनिट पहुंची

- कुल एक्सपोर्ट 0.7% बढ़कर (YoY) 1.40 लाख यूनिट पहुंची

- मोटरसाइकिल बिक्री 3.4% बढ़कर (YoY) 3.03 लाख यूनिट पहुंची

Photo Credit: Company website

एस्कॉर्ट्स कुबोटा (Escorts Kubota)

- कुल बिक्री 2.6% गिरकर (YoY) 9,593 यूनिट

- एक्सपोर्ट 160% गिरकर (YoY) 234 यूनिट

- घरेलू बिक्री 1% बढ़कर (YoY) 9,539 यूनिट

Photo Credit: Company website

Go To Homepage