Photo Credit: Canva
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया वरुणा विधानसभा सीट से 46,163 से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत गए हैं. जबकि BJP के V. सोमन्ना दूसरे नंबर पर रहे. सिद्धारमैया को 1,19,816 वोट मिले.
Photo Credit: Twitter
BJP भले सरकार न बचा पाई हो लेकिन शिग्गांव विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को 1,00,016 वोट के साथ जीत मिली है. कांग्रेस उम्मीदवार यासिर अहमद खान 64,038 वोट के साथ दूसरे पायदान पर रहे.
Photo Credit: Twitter
कर्नाटक की कनकपुरा विधानसभा सीट के नतीजे आ गए हैं. इस सीट से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष DK शिवकुमार जीत गए हैं. BJP ने उनके मुकाबले में R अशोक को उतारा था. DK शिवकुमार ने JDS के उम्मीदवार को 1 लाख से ज्यादा वोटों से हराया है.
Photo Credit: Twitter
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार को BJP छोड़कर कांग्रेस का दामन थामने का फायदा नहीं हुआ. शेट्टार 36,660 से भी ज्यादा वोटों के अंतर से हार गए हैं. BJP के महेश तेंगिनाकाई को 81,435 से ज्यादा मत मिले.
Photo Credit: Twitter
चन्नपट्टन विधानसभा सीट से HD कुमारस्वामी चुनाव जीत गए हैं, उन्हें 72,976 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी BJP के CP योगेश्वर को 59,243 मत मिले. कुमारस्वामी के जीत का मार्जिन 13,733 से ज्यादा का है.
Photo Credit: Twitter
कर्नाटक की चित्तापुर सीट से मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक चुनाव जीत गए हैं. चुनाव आयोग (EC) के मुताबिक प्रियांक खड़गे को कुल 81,088 हजार वोट मिले हैं, जबकि BJP के मणिकांत राठौड़ को 67,450 वोट मिले. ऐसे में 13,640 वोटों से प्रियांक ने जीत दर्ज की.
Photo Credit: Twitter
शिकारीपुरा सीट से BS येदियुरप्पा के बेटे BY विजयेंद्र 11,008 वोटों से जीत गए हैं. BY विजयेंद्र को कुल 81,015 वोट मिले हैं.
Photo Credit: Twitter