Photo Credit: RBI X Handle

RBI MPC की अहम बातें: नहीं बदली रेपो रेट, 6.5% GDP दर का अनुमान

रेपो रेट 6.5% पर बरकरार

रिजर्व बैंक ने लगातार चौथी बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. रेपो रेट 6.5% पर बरकरार है. MPC ने सर्वसम्मति से दरों में बदलाव नहीं करने का फैसला किया.

Photo Credit: BQ Prime

GDP ग्रोथ 6.5% रहने का अनुमान

RBI ने FY24 में रियल GDP ग्रोथ 6.5% रहने का अनुमान जताया है. वहीं, FY24 में CPI महंगाई 5.4% रहने का अनुमान है.

Photo Credit: Canva

कोर-महंगाई घटकर 4.9% रही

RBI गवर्नर ने कहा कि अगस्त में सब्जियों के दाम घटे, सितंबर में और कमी की उम्मीद है. जुलाई-अगस्त में कोर-महंगाई घटकर 4.9% रही है.

Photo Credit: Canva

महंगाई के लिए RBI का लक्ष्य 4%: शक्तिकांता दास

शक्तिकांता दास ने कहा कि महंगाई के लिए RBI का लक्ष्य 4% है न कि 2-6%. Q1 में CAD घटकर GDP का 1.1% रहा है.

Photo Credit: RBI X Handle

OMO बिक्री पर विचार संभव

पॉलिसी में कहा गया है कि लिक्विडिटी मैनेज करने के लिए OMO बिक्री पर विचार संभव है.

Photo Credit: BQ Prime

Go To Homepage