Photo Credit: kia.com

भारत में लॉन्च हुई Kia EV9 इलेक्ट्रिक SUV, कीमत ₹1.3 करोड़

Kia EV9 इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च

किआ इंडिया (Kia India) ने नई जनरेशन कार्निवल MPV के साथ इंडियन मार्केट में Kia EV9 इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च कर दी है. कंपनी ने EV9 GT लाइन वेरिएंट लॉन्च किया है.

Photo Credit: kia.com

561 किलोमीटर की रेंज

Kia EV9 इलेक्ट्रिक SUV में 99.9 kWh की बैटरी लगी है, जो 561 KM की रेंज देती है.

Photo Credit: kia.com

24 मिनट में 10-80% तक होगी चार्ज

350 किलोवाट (KW) DC फास्ट-चार्जर से कार को केवल 24 मिनट में 10-80% तक चार्ज किया जा सकता है.

Photo Credit: kia.com

5.3 सेकंड में 0-100 Km/h

Kia EV9 इलेक्ट्रिक SUV 5.3 सेकंड में 0-100 Km/h की रफ्तार पकड़ सकती है. इसका पावर आउटपुट 282.6 kW है, साथ ही इसका पीक टॉर्क आउटपुट 700 Nm है. इलेक्ट्रिक एसयूवी का ग्राउंड क्लीयरेंस 198 mm है.

Photo Credit: kia.com

कीमत ₹1.3 करोड़

Kia EV9 इलेक्ट्रिक SUV की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.3 करोड़ रुपये है.

Photo Credit: kia.com

Go To Homepage