Photo Credit: Canva

ग्लोबल हाउस प्राइस ग्रोथ धीमी,पर मुंबई-दिल्ली में तेज: नाइट फ्रैंक

सग्लोबल रेजिडेंशियल सिटीज इंडेक्स 2023

ग्लोबल प्रॉपर्टी कंसलटेंट नाइट फ्रैंक (Knight Frank) ने 2023 के दूसरे क्वार्टर के लिए ग्लोबल रेसीडेंशियल सिटीज इंडेक्स (Global Residential Cities Index) जारी किया है.

Photo Credit: Canva

कम हुई प्राइस ग्रोथ

नाइट फ्रैंक के मुताबिक, 107 शहरों में रेजिडेंशियल प्राइस ग्रोथ 2023 की दूसरी तिमाही में कम हुई है. इस बार ये ग्रोथ 1.7% ही रही है. जबकि Q2 2022 में ये ग्रोथ 11.7% थी.

Photo Credit: Canva

अंकारा में सबसे ज्यादा ग्रोथ

तुर्की की राजधानी अंकारा 105.9% की ग्रोथ के साथ इंडेक्स में पहले स्थान पर है. इसके बाद 85.1% की ग्रोथ के साथ इस्तांबुल दूसरे स्थान पर है.

Photo Credit: Canva

मुंबई की लंबी छलांग

बीते साल इंडेक्स में मुंबई 95वें नंबर पर था. अब 76 पायदान की छलांग लगाकर मुंबई 19वें नंबर पर पहुंच गया है. शहर की रेसीडेंशियल प्रॉपर्टी के दाम सालाना आधार पर Q2 2023 में 6% बढ़े हैं.

Photo Credit: Canva

बेंगलुरु 22वें स्थान पर

बेंगलुरु 77वें पायदान से अब 22वें स्थान पर पहुंच गया है. शहर की रेसीडेंशियल प्रॉपर्टीज में सालाना आधार पर इस साल 5.3% की ग्रोथ दर्ज की गई.

25 नंबर पर दिल्ली

मुंबई और बेंगलुरु के बाद नई दिल्ली तीसरा शहर है, जहां रेसीडेंशियल प्रॉपर्टी में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई है. ग्लोबल लेवल पर दिल्ली 25 नंबर पर है.

Photo Credit: Canva

लिस्ट में चेन्नई और कोलकाता

चेन्नई और कोलकाता भारतीय शहरों में चौथे और पांचवें स्थान पर हैं और ग्लोबल लेवल पर 39वें और 40वें स्थान पर है. Q2 2022 में ये दोनों शहर 107 और 114 नंबर पर थे.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage