Photo Credit: Canva

मुंबई के रियल एस्टेट में त्योहारी रौनक, रजिस्ट्रेशन में 37% उछाल

38% की तेजी

प्रॉपर्टी कंसल्टेंट नाइट फ्रैंक (Knight Frank) के मुताबिक, मुंबई में नवरात्र में 15 से 23 अक्टूबर 2023 के बीच 4,594 यूनिट्स का रजिस्ट्रेशन हुआ है.सालाना आधार पर ये 37.4% की तेजी है.

Photo Credit: Canva

डेली एवरेज बढ़कर 510 यूनिट

रिपोर्ट के मुताबिक नवरात्रि में डेली एवरेज रजिस्ट्रेशन रेट बढ़कर 510 यूनिट हो गया था. जबकि पिछले साल इस अवधि में डेली एवरेज रजिस्ट्रेशन रेट 371 यूनिट था.

Photo Credit: Canva

सरकार को आमदनी

नाइट फ्रैंक के मुताबिक, इन 9 दिनों में सरकार के खजाने में रियल एस्टेट पर तमाम फीस और टैक्स से 435 करोड़ रुपये जमा हुए.

Photo Credit: Canva

डेली एवरेज कलेक्शन

रेवेन्यू के डेली एवरेज कलेक्शन में भी अक्टूबर में काफी उतार चढ़ाव देखा गया. शुरुआती 14 दिनों में डेली कलेक्शन 13 करोड़ रुपये था, जबकि नवरात्र के दौरान ये बढ़कर 48 करोड़ पहुंच गया. मतलब 272% की तेजी.

Photo Credit: Canva

अक्टूबर शुरुआत में गिरावट की वजह

नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर के शुरुआती 14 दिनों में रजिस्ट्रेशन में आई गिरावट मुख्यत: हिंदुओं के श्राद्ध पक्ष की वजह से थी, जब आमतौर पर कोई 'शुभ काम' नहीं किया जाता.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage