Photo Credit: Canva
रियल एस्टेट एडवाइजरी फर्म नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट में उन 8 शहरों का नाम है जो अफोर्डेबिलिटी के लिहाज से बेस्ट हैं. बता दें कि ये रिपोर्ट 2024 में शहरों की अफोर्डेबिलिटी के लिहाज से बनाई गई है.
Photo Credit: Canva
रिपोर्ट के मुताबिक, आठ शहरों में अहमदाबाद 21% के अफोर्डेबिलिटी रेश्यो के साथ सबसे किफायती हाउसिंग मार्केट के रूप में उभरा है.
Photo Credit: Canva
किफायती हाउसिंग मार्केट के मामले में पुणे और कोलकाता 24% के अफोर्डेबिलिटी रेश्यो के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
Photo Credit: Canva
दूसरी ओर, मुंबई 51% के अफोर्डेबिलिटी रेश्यो के साथ सबसे कम किफायती शहर है.
Photo Credit: Canva
नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट के मुताबिक, अफोर्डेबिलिटी इंडेक्स में एक औसत परिवार के लिये आय के अनुपात में EMI (समान मासिक किश्त) को देखा जाता है.
Photo Credit: Canva