Photo Credit: Canva

पूरा हो सकता है सस्ते घर का सपना, ये हैं भारत के सबसे किफायती शहर

नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट

रियल एस्टेट एडवाइजरी फर्म नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट में उन 8 शहरों का नाम है जो अफोर्डेबिलिटी के लिहाज से बेस्ट हैं. बता दें कि ये रिपोर्ट 2024 में शहरों की अफोर्डेबिलिटी के लिहाज से बनाई गई है.

Photo Credit: Canva

सबसे किफायती हाउसिंग मार्केट

रिपोर्ट के मुताबिक, आठ शहरों में अहमदाबाद 21% के अफोर्डेबिलिटी रेश्यो के साथ सबसे किफायती हाउसिंग मार्केट के रूप में उभरा है.

Photo Credit: Canva

पुणे और कोलकाता

किफायती हाउसिंग मार्केट के मामले में पुणे और कोलकाता 24% के अफोर्डेबिलिटी रेश्यो के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

Photo Credit: Canva

सबसे महंगा हाउसिंग मार्केट

दूसरी ओर, मुंबई 51% के अफोर्डेबिलिटी रेश्यो के साथ सबसे कम किफायती शहर है.

Photo Credit: Canva

क्या है अफोर्डेबिलिटी रेश्यो

नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट के मुताबिक, अफोर्डेबिलिटी इंडेक्‍स में एक औसत परिवार के लिये आय के अनुपात में EMI (समान मासिक किश्‍त) को देखा जाता है.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage