Photo Credit: Canva

मुंबई में खूब बिक रहे हैं मकान, प्रॉपर्टी रजिस्‍ट्रेशन में 11 साल का रिकॉर्ड टूटा

अक्‍टूबर महीने में जबरदस्त ग्रोथ

ग्‍लोबल प्रॉपर्टी कंसल्‍टेंसी फर्म 'नाइट फ्रैंक' (Knight Frank ) के मुताबिक, मुंबई में रियल एस्‍टेट सेक्‍टर में अक्‍टूबर महीने में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली है.

Photo Credit: BQ Prime

बंपर प्रॉपर्टी रजिस्ट्री का अनुमान

रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर में मुंबई (BMC एरिया) में 10,523 प्रॉपर्टीज की रजिस्‍ट्री का अनुमान है. राज्‍य सरकार की रेवेन्यू में 831 करोड़ रुपये का अनुमानित योगदान दिया है.

Photo Credit: Canva

प्रॉपर्टीज रजिस्‍ट्रेशन में 25% की बढ़ोतरी

'नाइट फ्रैंक' के मुताबिक, पिछले साल की तुलना में रजिस्‍ट्रेशन में 25% और रेवेन्यू में 15% का इजाफा हुआ है.

Photo Credit: Canva

कितनी है प्रॉपर्टी की कीमत?

कुल रजिस्‍टर्ड प्रॉपर्टीज में 80% आवासीय, 20% गैर-आवासीय एसेट्स हैं. 56% प्रॉपर्टीज की कीमत 1 करोड़ रुपये या उससे अधिक है.

Photo Credit: Canva

11 साल में अक्‍टूबर में सबसे ज्‍यादा रजिस्‍ट्रेशन

मुंबई में जनवरी 2023 से अब तक 1,04,832 प्रॉपर्टीज रजिस्‍टर्ड हुई हैं. 11 वर्षों में इस बार अक्‍टूबर महीने में सबसे ज्‍यादा रजिस्‍ट्रेशन का रिकॉर्ड बना है.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage