Photo Credit: X/AdaniKaran

प्लास्टिक से पोर्ट्स, हीरे से पावर तक; ऐसा रहा गौतम अदाणी का सफर

डायमंड करोबार से शुरुआत

गौतम अदाणी का जन्म शांतिलाल अदाणी के घर में 24 जून, 1962 को हुआ. 16 साल की कम उम्र में पढ़ाई छोड़कर वे मुंबई डायमंड का बिजनेस करने मुंबई आ गए और कमोडिटी मार्केट में पैर जमाया.

Photo Credit: Gautam Adani/twitter handle

14वें सबसे अमीर शख्स

गौतम अदाणी का आज जन्मदिन है और वो 62 साल के हो गए हैं. एक सामान्य परिवार में पैदा होने वाले गौतम अदाणी आज दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 14वें नंबर पर आ गए हैं.

Photo Credit: Gautam Adani/twitter handle

बड़े भाई ने बुलाया अहमदाबाद

1986 में गौतम अदाणी की प्रीति अदाणी से शादी हुई. इस बीच उनके बड़े भाई ने अहमदाबाद में एक प्लास्टिक फैक्ट्री खोली, जिसमें मदद करने के लिए उन्होंने गौतम अदाणी को वापस बुलाया.

Photo Credit: Gautam Adani/twitter handle

एक्सपोर्ट पॉलिसी

गौतम अदाणी ने राजीव गांधी सरकार द्वारा इंपोर्ट-एक्सपोर्ट पॉलिसी का बखूबी फायदा उठाया और एक्सपोर्ट के धंधे में खूब मुनाफा कमाया. उन्होंने अहमदाबाद की प्लास्टिक फैक्ट्रियों को भी कच्चे माल की सप्लाई की.

Photo Credit: Gautam Adani/twitter handle

कितने बंदरगाह?

अदाणी पोर्ट्स की क्षमता 2012 में 280 MMT हो गई. जबकि FY23 में अदाणी पोर्ट्स ने 400 MMT से ज्यादा कार्गो मैनेजमेंट किया. आज अदाणी पोर्ट्स कुल 13 पोर्ट्स को संचालित कर रही है.

Photo Credit: Gautam Adani/twitter handle

राष्‍ट्रहित से जुड़ाव

इंफ्रा, पोर्ट, एग्री, और रीन्‍यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में अदाणी ग्रुप की भविष्‍य की योजनाएं राष्‍ट्रीय हितों और विकास के साथ आगे बढ़ रहा हैं.

Photo Credit: NDTV

मल्टीनेशनल पोर्ट्स

आज इजरायल, श्रीलंका, इंडोनेशिया, तंजानिया और ऑस्ट्रेलिया में ग्रुप का पोर्ट्स कारोबार फैला है. जबकि वियतनाम, मलेशिया और फिलीपींस में भी कुछ प्रोजेक्‍ट्स लाइनअप हैं.

Photo Credit: Gautam Adani/twitter handle

Go To Homepage