कमर्शियल सिलिंडर सस्ता, नए आपराधिक कानून; 1 जुलाई से क्या बदला?

कमर्शियल सिलिंडर सस्‍ता

आज से 19 किलो वाला LPG सिलिंडर सस्‍ता हो गया है. OMCs ने 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलिंडर के दाम में 30 रुपये कटौती की है.

Photo Credit: Canva

3 नए कानून

देशभर में आज से 3 नए आपराधिक कानून लागू हो गए हैं. ब्रिटिश काल की भारतीय दंड संहिता (IPC), दंड प्रक्रिया संहिता (CrPC) और इंडियन एविडेंस एक्‍ट की जगह भारतीय न्‍याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) और भारतीय साक्ष्‍य संहिता (BSS) लागू हो गए हैं.

Photo Credit: Canva

क्रेडिट कार्ड के नए नियम

RBI ने निर्देश दिया है कि 1 जुलाई से सभी क्रेडिट कार्ड पेमेंट 'भारत बिल पेमेंट प्रणाली' (BBPS) के माध्यम से किए जाने चाहिए.

Photo Credit: Canva

टाटा CV हुए महंगे

टाटा मोटर्स ने अपने कमर्शियल वाहनों की कीमतों में 2% तक की बढ़ोतरी करने की घोषणा की थी. ये बढ़ोतरी 1 जुलाई यानी आज से लागू हो गई है.

Photo Credit: Canva

हीरो ने भी बढ़ाई कीमत

हीरो मोटोकॉर्प ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल सभी बाइक और स्‍कूटर की कीमतें 1,500 रुपये तक बढ़ा दी हैं.पैशन जैसे मॉडल्‍स की बाइक के साथ-साथ Destini और Xoom जैसे स्‍कूटर्स खरीदना भी महंगा हो गया है.

Photo Credit: Hero moto/website

दूसरी सिम के लिए इंतजार

सिम कार्ड चोरी हो जाने, गुम हो जाने या डैमेज हो जाने की स्थिति में अब आपको स्‍टोर से तुरंत नया सिम नहीं मिलेगा. TRAI के नए नियमों के मुताबिक अब आपको 7 दिन तक इंतजार करना पड़ सकता है.

Photo Credit: Canva

12 दिन बंद रहेंगे बैंक

जुलाई में बैंकों में कुल 12 दिन छुट्टियां रहेंगी. इनमें रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा त्योहारों के कारण भी बैंक बंद रहेंगे.

Go To Homepage