Photo Credit: KTM.com
KTM Duke 390 और KTM Duke 250 का नया वर्जन लॉन्च हो चुका है. एडवेंचर बाइक KTM Duke 390 की कीमत ₹3.10 लाख और KTM Duke 250 की कीमत ₹2.39 लाख (एक्स शोरूम) है.
Photo Credit: KTM.com
KTM 390 Duke और KTM 250 Duke 2024 की बुकिंग 4,499 रुपये की टोकन राशि पर शुरू हो गई है.
Photo Credit: KTM.com
KTM Duke 390 में 399cc का अपडेटेड इंजन दिया गया है जो 44bhp का पावर और 39Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
Photo Credit: KTM.com
KTM Duke 250 में अब लिक्विड-कूल्ड तकनीक आधारित 249cc का इंजन मिलता है. Duke 250 बाइक का अपडेटेड इंजन 30bhp पावर और 25 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.
Photo Credit: KTM.com
KTM 390 DUKE में WP APEX एडजस्टेबल सस्पेंशन, 5-क्लिक रिबाउंड और कम्प्रेशन एडजस्टेबल फ्रंट फोर्क्स, 5-क्लिक रिबाउंड एडजस्टेबल और 10-क्लिक प्रीलोड एडजस्टेबल मोनो-शॉक दिया गया है.
Photo Credit: KTM.com
KTM 250 DUKE में क्विकशिफ्टर+, राइड-बाय-वायर, स्लिपर क्लच, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 5 इंच TFT डिस्प्ले के साथ 800 mm सीट हाइट, जिसमें 820 mm का ऑप्शन भी दिया गया है.
Photo Credit: KTM.com