Photo Credit: KTM.com

नई KTM 390 Duke और 250 Duke लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

नया वर्जन लॉन्च

KTM Duke 390 और KTM Duke 250 का नया वर्जन लॉन्च हो चुका है. एडवेंचर बाइक KTM Duke 390 की कीमत ₹3.10 लाख और KTM Duke 250 की कीमत ₹2.39 लाख (एक्स शोरूम) है.

Photo Credit: KTM.com

बुकिंग शुरू

KTM 390 Duke और KTM 250 Duke 2024 की बुकिंग 4,499 रुपये की टोकन राशि पर शुरू हो गई है.

Photo Credit: KTM.com

KTM Duke 390 में अपडेटेड इंजन

KTM Duke 390 में 399cc का अपडेटेड इंजन दिया गया है जो 44bhp का पावर और 39Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

Photo Credit: KTM.com

KTM Duke 250 का इंजन

KTM Duke 250 में अब लिक्विड-कूल्ड तकनीक आधारित 249cc का इंजन मिलता है. Duke 250 बाइक का अपडेटेड इंजन 30bhp पावर और 25 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.

Photo Credit: KTM.com

KTM 390 DUKE: नए फीचर्स

KTM 390 DUKE में WP APEX एडजस्टेबल सस्पेंशन, 5-क्लिक रिबाउंड और कम्प्रेशन एडजस्टेबल फ्रंट फोर्क्स, 5-क्लिक रिबाउंड एडजस्टेबल और 10-क्लिक प्रीलोड एडजस्टेबल मोनो-शॉक दिया गया है.

Photo Credit: KTM.com

KTM 250 DUKE के फीचर्स

KTM 250 DUKE में क्विकशिफ्टर+, राइड-बाय-वायर, स्लिपर क्लच, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 5 इंच TFT डिस्प्ले के साथ 800 mm सीट हाइट, जिसमें 820 mm का ऑप्शन भी दिया गया है.

Photo Credit: KTM.com

Go To Homepage