Photo Credit: Canva

UP-बिहार और MP के निवेशकों को भाया शेयर बाजार, 1 साल में जबर उछाल

निवेशकों को रिझाने में अव्वल ये राज्य

बिहार, UP और MP में शेयर मार्केट में निवेश करने वालों की संख्या काफी बढ़ी है. NSE डेटा के मुताबिक बीते एक साल में बड़े राज्यों में सबसे ज्यादा निवेशक इन तीन राज्यों ने जोड़े हैं.

Photo Credit: Canva

बिहार में 36% से ज्यादा बढ़ोतरी

बीते एक साल में बिहार में रजिस्टर्ड निवेशकों की संख्या में 36.6% की बढ़ोतरी हुई है, इसके बाद उत्तर प्रदेश (33.8%) और मध्य प्रदेश (28.9%) का स्थान है.

Photo Credit: Canva

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा निवेशक

भारत में सबसे ज्यादा निवेशकों की संख्या महाराष्ट्र में है, जहां 25 दिसंबर तक 1.48 करोड़ से अधिक रजिस्टर्ड निवेशक थे. यहां एक साल में 16.9% की बढ़ोतरी हुई है.

Photo Credit: Canva

देश में 8.49 करोड़ निवेशक

गुजरात, UP, कर्नाटक, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल अन्य राज्य हैं, जहां सबसे अधिक संख्या में निवेशक एक्सचेंज में रजिस्टर्ड हैं. देश भर में 8.49 करोड़ से ज्यादा निवेशक हैं.

Photo Credit: Canva

पूर्वोत्तर के छोटे राज्यों में रिकॉर्ड उछाल

मिजोरम में नए निवेशकों में 54.9% की बढ़ोतरी देखी गई है, वहीं नागालैंड में 54% और त्रिपुरा में 41.3% की बढ़ोतरी है. लेकिन इनकी बढ़ोतरी काफी छोटे बेस पर हुई है.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage