Photo Credit: Hurun India/Instagram
USV फार्मास्यूटिकल्स की चेयरपर्सन लीना तिवारी ने मुंबई में एक प्रॉपर्टी डील करके सबको चौंका दिया है. उन्होंने मुंबई के वर्ली में समुद्र के सामने दो आलीशान डुप्लेक्स अपार्टमेंट 639 करोड़ रुपये में खरीदे हैं.
लीना तिवारी ने इस प्रॉपर्टी डील के लिए 63.9 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी और GST भी चुकाया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस प्रॉपर्टी डील ने इंडियन रियल एस्टेट मार्केट में एक नया रिकॉर्ड बनाया, जिसमें फ्लैट के कार्पेट बेसिस (22,572 वर्ग फीट) पर 2.83 लाख रुपये/ वर्ग फीट से अधिक की कीमत दी गई.
स्टाम्प ड्यूटी और GST की रकम जोड़ने के बाद लीना तिवारी ने इन दोनों फ्लैट्स के लिए करीब 703 करोड़ रुपये का पेमेंट किया है.
Photo Credit: NDTV Profit/ Mariyam Usmani
34 करोड़ रुपये के दान के लिए उन्हें 2019 में हुरुन इंडिया फिलान्थ्रॉपी लिस्ट में 23वें स्थान पर रखा गया था. हुरुन इंडिया ने 2019 की महिला फिलान्थ्रॉपी लिस्ट में भी उन्हें तीसरा स्थान दिया गया था.
Photo Credit: Hurun India/Instagram
लीना तिवारी ने मुंबई विश्वविद्यालय से कॉमर्स में ग्रेजुएट और बोस्टन विश्वविद्यालय से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री की है.
लीना तिवारी ने 2013 में अपने दादा विट्ठल बालकृष्ण गांधी से USV प्राइवेट की कमान संभाली थी, जिन्होंने 1961 में इस फार्मास्युटिकल और बायोटेक्नोलॉजिकल फर्म की स्थापना की थी.