LIC बनी देश की 5वीं सबसे वैल्यूएबल कंपनी

LIC का मार्केट कैप ₹7 लाख करोड़ के पार

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का मार्केट कैप 7 लाख करोड़ रुपये के पार निकल गया है और ये देश की 5वीं सबसे वैल्यूएबल कंपनी बन गई है

Q3 नतीजों के बाद LIC के शेयरों में जोरदार तेजी

कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा 49% बढ़कर 9,444 करोड़ रुपये रहा था. वही नेट प्रीमियम 5% YoY बढ़कर 1,17,017 करोड़ रुपये हो गई है. जिससे शेयरों में 6% से ज्यादा का उछाल देखने को मिला

PM ने भी LIC के शेयरों का जिक्र किया था

Photo Credit: X / Narendra Modi

LIC का शेयर प्राइस 1,000 रुपये के पार

LIC का शेयर प्राइस सोमवार को पहली बार 1,000 रुपये के भी पार गया.

LIC देश की 5वीं सबसे वैल्यूएबल कंपनी बनी

जो कंपनियां LIC से ज्यादा वैल्यूएबल हैं, उसमें नंबर 1 पर रिलायंस इंडस्ट्रीज, नंबर 2 पर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, नंबर 3 पर HDFC बैंक और नंबर 4 पर ICICI बैंक है.

Go To Homepage