भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का मार्केट कैप 7 लाख करोड़ रुपये के पार निकल गया है और ये देश की 5वीं सबसे वैल्यूएबल कंपनी बन गई है
कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा 49% बढ़कर 9,444 करोड़ रुपये रहा था. वही नेट प्रीमियम 5% YoY बढ़कर 1,17,017 करोड़ रुपये हो गई है. जिससे शेयरों में 6% से ज्यादा का उछाल देखने को मिला
Photo Credit: X / Narendra Modi
LIC का शेयर प्राइस सोमवार को पहली बार 1,000 रुपये के भी पार गया.
जो कंपनियां LIC से ज्यादा वैल्यूएबल हैं, उसमें नंबर 1 पर रिलायंस इंडस्ट्रीज, नंबर 2 पर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, नंबर 3 पर HDFC बैंक और नंबर 4 पर ICICI बैंक है.