Photo Credit: Company Website

नौकरी करने के लिए ये हैं बेस्ट कंपनियां, LinkedIn ने जारी की लिस्ट

टॉप कंपनियों की लिस्ट जारी

प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म लिंक्डइन (LinkedIn) ने भारत में काम करने के लिए टॉप कंपनियों की लिस्ट जारी की है.

टॉप पर TCS

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने इस लिस्ट में टॉप किया है. वहीं, दूसरे नंबर एक्सेंचर (Accenture) और इंफोसिस (Infosys) तीसरे नंबर पर हैं.

Photo Credit: TCS

IT सेक्टर से टॉप 5 में से 4 कंपनियां 

लिंक्डइन की टॉप 25 बेस्ट वर्कप्लेस कंपनियों की लिस्ट में टॉप 5 में से 4 कंपनियां IT सेक्टर से जुड़ी हुई हैं. जबकि, एक कंपनी फाइनेंस सेक्टर की है.

टॉप 25 में नहीं शामिल है RIL

रिलायंस इंडस्ट्रीज को लिंक्डइन ने इस साल टॉप 25 बेस्ट वर्कप्लेस कंपनियों की लिस्ट में शामिल नहीं किया है.

तीसरे नंबर पर इंफोसिस

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर एक्सेंचर, तीसरे नंबर पर इंफोसिस, चौथे नंबर पर फिडेलिटी इंवेस्टमेंट्स और पांचवे नंबर कॉग्निजेंट है.

Go To Homepage