Photo Credit: Canva
लोकल सर्कल्स के एक सर्वे में सामने आया है कि पटाखों पर बैन के बावजूद दिल्ली-NCR के 18% परिवार पटाखे जलाने की तैयारी में हैं. वहीं 55% परिवार ऐसे भी हैं, जो मौजूदा हालात को देखते हुए ऐसी कोई मंशा नहीं रखते.
दिल्ली-NCR में दिवाली से पहले ये सर्वे कराया गया है. लोकल सर्कल्स ने 10,526 लोगों के बीच ये सर्वे कराया, जिसमें 68% उत्तरदाता पुरुष थे जबकि 32% महिलाएं थीं.
9% लोगों ने कहा वे पटाखे जलाएंगे और उन्हें पता है कि पटाखें कहां से और कैसे मिलेंगे.
8% लोगों ने पटाखे जलाने को लेकर स्पष्ट जवाब नहीं दिया.
दिल्ली-NCR के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का लेवल 350 से ज्यादा हो गया है, जो 'गंभीर' कैटगरी में आता है.