Photo Credit: Canva
लोकल सर्कल्स की फेस्टिवल स्पेंडिंग सर्वे के मुताबिक 2024 के फेस्टिव सीजन में भारतीय शहरों के लोग 22 बिलियन डॉलर (1.85 लाख करोड़ रुपये) खर्च करेंगे.
Photo Credit: Canva
सर्वे के मुताबिक इस फेस्टिव सीजन में करीब 13% अर्बन हाउसहोल्ड शॉपिंग के लिए प्राथमिक तौर पर ई-कॉमर्स का उपयोग करेंगे. जबकि 70% लोग लोकल/रिटेल स्टोर्स से खरीदारी करना पसंद करेंगे.
Photo Credit: Canva
लोकल सर्कल्स सर्वे के मुताबिक, पूजा सामग्री पर सर्वे में शामिल 70% लोग खर्च करेंगे, जबकि 64% लोगों ने त्योहारी किराना/ग्रोसरी पर भी खर्च की बात कही है.
Photo Credit: Canva
लोकल सर्कल्स सर्वे के मुताबिक, 22% लोग गैजेट्स पर खर्च करेंगे, जबकि 18% व्हाइटगुड्स (AC, कूलर, फ्रिज आदि) को खरीदने में पैसा लगाएंगे.
Photo Credit: Canva
इस त्योहारी सीजन में हर 2 में से 1 व्यक्ति, मतलब 50% लोग 10,000 रुपये से ज्यादा खर्च करने को तैयार हैं.
Photo Credit: Canva
सर्वे के लिए 342 जिलों से 49,000 प्रतिक्रियाएं मंगवाई गईं थीं. जवाब देने वालों में 61% पुरुष थे, जबकि 39% महिलाएं थीं.
Photo Credit: Canva
सर्वे में शामिल 44% लोग टियर-1 शहरों से थे. जबकि 34% टीयर-2 और 22% लोग टीयर-3, टीयर-4 और टीयर-5 डिस्ट्रिक्ट्स से थे.
Photo Credit: Canva