Photo Credit: Canva

फेस्टिव सीजन में जमकर खरीदारी करेंगे शहरी भारतीय, पूरी डिटेल यहां

लोकल सर्कल्स सर्वे

लोकल सर्कल्स की फेस्टिवल स्पेंडिंग सर्वे के मुताबिक 2024 के फेस्टिव सीजन में भारतीय शहरों के लोग 22 बिलियन डॉलर (1.85 लाख करोड़ रुपये) खर्च करेंगे. 

Photo Credit: Canva

13% लोग करेंगे ऑनलाइन खरीदारी

सर्वे के मुताबिक इस फेस्टिव सीजन में करीब 13% अर्बन हाउसहोल्ड शॉपिंग के लिए प्राथमिक तौर पर ई-कॉमर्स का उपयोग करेंगे. जबकि 70% लोग लोकल/रिटेल स्टोर्स से खरीदारी करना पसंद करेंगे.

Photo Credit: Canva

कहां होगी ज्यादा स्पेंडिंग?

लोकल सर्कल्स सर्वे के मुताबिक, पूजा सामग्री पर सर्वे में शामिल 70% लोग खर्च करेंगे, जबकि 64% लोगों ने त्योहारी किराना/ग्रोसरी पर भी खर्च की बात कही है.

Photo Credit: Canva

22% लोग गैजेट्स पर खर्च करेंगे

लोकल सर्कल्स सर्वे के मुताबिक, 22% लोग गैजेट्स पर खर्च करेंगे, जबकि 18% व्हाइटगुड्स (AC, कूलर, फ्रिज आदि) को खरीदने में पैसा लगाएंगे.

Photo Credit: Canva

कितना खर्च करने को तैयार लोग?

इस त्योहारी सीजन में हर 2 में से 1 व्यक्ति, मतलब 50% लोग 10,000 रुपये से ज्यादा खर्च करने को तैयार हैं.

Photo Credit: Canva

कितने लोगों पर हुआ सर्वे?

सर्वे के लिए 342 जिलों से 49,000 प्रतिक्रियाएं मंगवाई गईं थीं. जवाब देने वालों में 61% पुरुष थे, जबकि 39% महिलाएं थीं.

Photo Credit: Canva

किन शहरों में हुआ सर्वे?

सर्वे में शामिल 44% लोग टियर-1 शहरों से थे. जबकि 34% टीयर-2 और 22% लोग टीयर-3, टीयर-4 और टीयर-5 डिस्ट्रिक्ट्स से थे.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage