Photo Credit: ECI

शनिवार को 8 राज्यों की 58 सीटों पर वोटिंग, मैदान में 3 केंद्रीय मंत्री और 3 पूर्व CM

25 मई को छठा फेज

2024 लोकसभा चुनाव के छठे फेज में शनिवार (25 मई) को 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 58 सीटों पर वोटिंग होगी,

Photo Credit: NDTV

889 कैंडिडेट्स

चुनाव आयोग के मुताबिक, इलेक्शन के छठे फेज में 889 कैंडिडेट्स चुनाव लड़ रहे हैं, इनमें 797 पुरुष और 92 महिला उम्मीदवार हैं.

Photo Credit: Twitter/BJP

मैदान में 3 केंद्रीय मंत्री

इस फेज में 3 केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, कृष्ण पाल सिंह गुर्जर और राव इंद्रजीत सिंह मैदान में हैं. 3 पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, मनोहर लाल ख‌ट्‌टर और जगदंबिका पाल भी चुनाव लड़ रहे हैं.

Photo Credit: Twitter/KibaVenisha

39% उम्मीदवार करोड़पति

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 889 उम्मीदवारों में से 39% यानी 343 करोड़पति हैं. इन कैंडिडेट्स के पास औसत संपत्ति 6.21 करोड़ रुपए है.

Photo Credit: Canva

BJP के 48 उम्मीदवार करोड़पति

सबसे ज्यादा BJP के 48 उम्मीदवार करोड़पति हैं. कांग्रेस से BJP में आए नवीन जिंदल सबसे अमीर कैंडिडेट हैं. उनके पास 1241 करोड़ की संपत्ति है.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage