Photo Credit: Twitter/BJP

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 33% कैंडिडेट करोड़पति,सबसे अमीर कौन?

33% करोड़पति उम्मीदवार 

26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान होना है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR ) के मुताबिक, इसमें खड़े हुए उम्मीदवारों में करीब एक तिहाई (33%) करोड़पति हैं.

Photo Credit: ECI

सबसे अमीर प्रत्याशी

दूसरे चरण में सबसे अमीर प्रत्याशी कर्नाटक के मांड्या से कांग्रेस कैंडिडेट वेंकटरमण गौड़ा हैं, जिन्होंने 622 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है.

Photo Credit: StarChandru.Com

5 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति...

1,192 कैंडिडेट्स में से 140 के पास 5 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है. 112 कैंडिडेट्स की संपत्ति 2 से 5 करोड़ रुपये के बीच है.

Photo Credit: Canva

21% उम्मीदवारों का क्रिमिनल रिकॉर्ड

दूसरे चरण में शामिल कुल 1,192 उम्मीदवारों में से करीब 250 (21%) के ऊपर आपराधिक मुकदमे हैं. इनमें से भी 167 के ऊपर गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं

Photo Credit: Canva

के सुरेंद्रन पर 243 मुकदमे

राहुल गांधी को वायनाड से टक्कर दे रहे BJP की केरल यूनिट के चीफ के सुरेंद्रन के ऊपर सबसे ज्यादा 243 मुकदमे दर्ज हैं. उनके बाद केरल में एर्नाकुलम से चुनाव लड़ रहे BJP कैंडिडेट KS राधाकृष्णन हैं, जिनके ऊपर 211 मामले दर्ज हैं.

Photo Credit: X/@surendranbjp

Go To Homepage