Photo Credit: NDTV

Lok Sabha Elections: सातवें चरण में 33% करोड़पति,22% दागी कैंडिडेट

1 जून को वोटिंग

लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के तहत 1 जून को वोटिंग होगी. इस चरण में 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 57 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा.

Photo Credit: ECI

आखिरी चरण में कुल 904 कैंडिडेट

लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में कुल 904 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद होगी.

Photo Credit: NDTV

33% उम्मीदवार करोड़पति

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में करीब 33% उम्मीदवार करोड़पति हैं. 904 उम्मीदवारों में से 299 (33%) की संपत्ति एक करोड़ रुपये से ज्यादा है.

Photo Credit: Canva

पंजाब में 102 कैंडिडेट्स करोड़पति

इसमें भी पंजाब का नंबर सबसे आगे है, जहां कुल 328 प्रत्याशियों में से करीब 30% या 102 कैंडिडेट्स करोड़पति हैं.

Photo Credit: Canva

पंजाब की सभी 13 सीटों पर वोटिंग

सातवें चरण में बिहार की 8, चंडीगढ़ की 1, हिमाचल प्रदेश की 4 और झारखंड की 3 सीटों पर वोटिंग होगी. जबकि ओडिशा की 6, पंजाब की 13, उत्तर प्रदेश की 13 और पश्चिम बंगाल की 9 सीटों पर वोटिंग होगी.

Photo Credit: ECI

सबसे अमीर उम्मीदवार

पंजाब की बठिंडा सीट से शिरोमणि अकाल दल की उम्मीदवार पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने 198 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है और वे इस चरण की सबसे अमीर उम्मीदवार हैं.

Photo Credit: X/SAD

22% दागी उम्मीदवार

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) के मुताबिक, कुल 904 उम्मीदवारों में से 199 पर आपराधिक मुकदमे हैं. इनमें से भी 151 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मुकदमे हैं.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage