Photo Credit: X/@mahanagargas

मुंबई में महंगी हुई CNG; कितना हुआ रेट, कब लागू होंगी बढ़ी दरें?

मुंबई में महंगी हुई CNG

मुंबई में CNG से गाड़ी चलाने वालों को शुक्रवार की सुबह झटका लगा है. यहां महानगर गैस (MGL) ने CNG के दाम बढ़ा दिए हैं. 

Photo Credit: X/@mahanagargas

2 रुपये/Kg की बढ़ोतरी

कंपनी ने CNG की कीमतों में 2 रुपये/किलोग्राम की बढ़ोतरी की है. इस बढ़ोतरी के बाद CNG की कीमत 77रुपये/किलोग्राम हो गई है.

Photo Credit: Canva

नई दर 22 नवंबर से ही लागू

कंपनी ने मुंबई के लिए CNG की कीमत बढ़ाई है और नई दर आज यानी 22 नवंबर, शुक्रवार से ही लागू हो गई है. 

Photo Credit: X/@mahanagargas

MGL को मिलेगी राहत?

बढ़ती लागतों को कम करने के उद्देश्य से कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. लेकिन ये कंपनी को घरेलू गैस आवंटन में कमी के कारण अनुमानित मार्जिन प्रेशर से पूरी तरह बचा पाएगी, इसकी संभावना नहीं है.

Photo Credit: Canva

घरेलू गैस आवंटन में सप्लाई में कटौती

16 नवंबर को, MGL, इंद्रप्रस्थ गैस और अदाणी टोटल गैस सहित सिटी गैस कंपनियों को गेल (इंडिया) से अपने घरेलू गैस आवंटन में आपूर्ति में कटौती का सामना करना पड़ा, जो 13% से 20% तक थी.

Photo Credit: X/@mahanagargas

Go To Homepage