Photo Credit: X/@mahanagargas
मुंबई में CNG से गाड़ी चलाने वालों को शुक्रवार की सुबह झटका लगा है. यहां महानगर गैस (MGL) ने CNG के दाम बढ़ा दिए हैं.
Photo Credit: X/@mahanagargas
कंपनी ने CNG की कीमतों में 2 रुपये/किलोग्राम की बढ़ोतरी की है. इस बढ़ोतरी के बाद CNG की कीमत 77रुपये/किलोग्राम हो गई है.
Photo Credit: Canva
कंपनी ने मुंबई के लिए CNG की कीमत बढ़ाई है और नई दर आज यानी 22 नवंबर, शुक्रवार से ही लागू हो गई है.
Photo Credit: X/@mahanagargas
बढ़ती लागतों को कम करने के उद्देश्य से कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. लेकिन ये कंपनी को घरेलू गैस आवंटन में कमी के कारण अनुमानित मार्जिन प्रेशर से पूरी तरह बचा पाएगी, इसकी संभावना नहीं है.
Photo Credit: Canva
16 नवंबर को, MGL, इंद्रप्रस्थ गैस और अदाणी टोटल गैस सहित सिटी गैस कंपनियों को गेल (इंडिया) से अपने घरेलू गैस आवंटन में आपूर्ति में कटौती का सामना करना पड़ा, जो 13% से 20% तक थी.
Photo Credit: X/@mahanagargas