Maharashtra Budget: महिलाओं पर फोकस, किसानों को राहत; बड़े ऐलान

उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पेश किया बजट

उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने आज महाराष्ट्र का बजट पेश किया. इसमें कई अहम घोषणाएं की गईं. बजट में महिलाओं पर केंद्रित योजनाओं पर खास ध्यान दिया गया है.

Photo Credit: Ajit pawar/twitter handle

CM माझी लाडकी बहीण योजना

सरकार ने महिलाओं के लिए 'CM माझी लाडकी बहीण' नाम की योजना का ऐलान किया है.ये स्कीम जुलाई से लागू हो जाएगी. योजना का बजट 46,000 करोड़ रुपये होगा.

पिंक ई-रिक्शा' योजना

पिंक ई-रिक्शा' योजना के तहत 17 शहरों की 10,000 महिलाओं को रिक्शा खरीदने के लिए आर्थिक मदद मिलेगी.

Photo Credit: Bajaj auto/website

CM अन्नपूर्णा योजना में 3 मुफ्त गैस सिलिंडर

CM अन्नपूर्णा योजना में हर परिवार को हर साल 3 मुफ्त गैस सिलिंडर देने का भी ऐलान हुआ है.

महिला उद्यम को बढ़ाने पर जोर

महिला स्टार्ट अप योजना के तहत अखिल भारतीय स्तर की वर्कशॉप आयोजित होंगी. साथ ही आई योजना में 15 लाख तक लिए गए कर्ज पर ब्याज राज्य सरकार चुकाएगी.

Photo Credit: Envato

किसानों से जुड़े बड़े फैसले

महाराष्ट्र सरकार 44 लाख किसानों का इलेक्ट्रिसिटी बिल माफ करेगी. किसानों के लिए सिंचाई, बीज, खेतों में मॉडर्न तकनीकों को बढ़ावा देने की बात कही गई है.

पंढरपुर दिंडी

पंढरपुर दिंडी के लिए 36 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. हर एक दिंडी (तीर्थयात्रियों का समूह) को 20,000 रुपये रुपये मिलेंगे.

फास्ट ट्रैक कोर्ट्स

राज्य सरकार की तरफ से फास्ट ट्रैक कोर्ट्स को स्पेशल पैकेज मिलेगा. महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध से निपटने के लिए 100 स्पेशल फास्ट ट्रैक कोर्ट की होगी स्थापना होगी.

Go To Homepage