Photo Credit: Canva

मुंबई में पार्किंग पर MehaRERA का नया सर्कुलर क्यों? जानिए क्या है खास?

MahaRERA ने सर्कुलर जारी किया

मुंबई में पार्किंग की समस्या को सुलझाने के लिए हाउसिंग रेगुलेटर महाराष्ट्र रियल एस्टेट रेगुलेटर अथॉरिटी (MahaRERA) ने एक सर्कुलर जारी किया है.

Photo Credit: Canva

महारेरा का नया सर्कुलर क्यों?

महाराष्ट्र रेरा ने खरीदी गई या आवंटित पार्किंग पर विवादों से बचने के लिए, लंबाई, चौड़ाई, ऊंचाई, पार्किंग नंबर, बिल्डिंग में पार्किंग के असली जगह से जुड़ी सभी चीजों के लिए साफ आदेश जारी किया है. 

Photo Credit: Canva

सर्कुलर में क्या है खास?

-डेवलपर को पार्किंग से जुड़ी सभी डिटेल्स लिखित में देनी होगी

-इसे अलॉटमेंट लेटर और सेल एग्रीमेंट के साथ ही देना होगा

-पार्किंग लॉट नंबर, लंबाई, ऊंचाई, चौड़ाई बतानी होगी

-पार्किंग ब्लॉक की लोकेशन की भी डिटेल देनी होगी

Photo Credit: Canva

महारेरा नियमों को लेकर सख्त

महारेरा चाहता है कि पार्किंग लॉट को लेकर नए सर्कुलर का डेवलपर सख्ती से पालन करें. इससे पार्किंग लॉट में होने वाली किसी भी असुविधा और परेशानी से बचा जा सकेगा.

Photo Credit: Canva

पहले क्या नियम था?

दिसंबर 2022 में जारी मॉडल एग्रीमेंट फॉर सेल में कारपेट एरिया, डिफेक्ट लायबिलिटी पीरियड और ट्रांसफर एग्रीमेंट का जिक्र हर सेल एग्रीमेंट में अनिवार्य कर दिया गया था.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage