Photo Credit: Company website/Canva

M&M फाइनेंशियल में कैसे हुआ 150 करोड़ रुपये का फ्रॉड!

नॉर्थ ईस्ट फैसिलिटी में फ्रॉड

महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज (Mahindra & Mahindra Financial Services Ltd.) में एक बड़े फ्रॉड का खुलासा हुआ है. ये घोटाला कंपनी की मिजोरम की आइजोल ब्रांच में मार्च 2024 के अंत में हुआ है.

Photo Credit: NDTV

जालसाजी करके फ्रॉड

ये फ्रॉड रिटेल व्हीकल लोन (retail vehicle loans) से जुड़ा हुआ है. कंपनी के मुताबिक फ्रॉड 150 करोड़ रुपये से कम का है. KYC डॉक्यूमेंट्स में जालसाजी करके इस फ्रॉड को अंजाम दिया गया, जिसके चलते पैसों का गबन हुआ.

Photo Credit: Canva

कब से हो रहा था फ्रॉड?

ये फ्रॉड पिछले 2-3 साल से आधार और वोटर ID में फर्जीवाड़ा किया जा रहा था. 20 मार्च 2024 के करीब मिजोरम पुलिस को FIR दर्ज करवाई गई थी.

Photo Credit: Canva

फ्रॉड में कौन था शामिल?

डायरेक्ट मार्केटिंग वर्टिकल में काम करने वाले कर्मचारी इसमें शामिल थे. एक एरिया मैनेजर, दो बिजनेस एक्जीक्यूटिव की गिरफ्तारी की संभावना है.

Photo Credit: Canva

कैसे हुई FIR?

इस फ्रॉड में इंटरनल ऑडिट के आधार इस FIR को दर्ज करवाया गया था. अब केस को मिजोरम पुलिस के CID ​​विभाग को ट्रांसफर करने की संभावना है.

Photo Credit: Company website/Canva

Go To Homepage