Photo Credit: mahindra.com
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने नए मॉडल थार रॉक्स की बुकिंग शुरू की और महज 60 मिनट में 1.76 लाख बुकिंग्स का रिकॉर्ड बना दिया.
Photo Credit: mahindra.com
महिंद्रा थार रॉक्स के 2WD वेरिएंट्स की एक्स शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू होकर 20.49 लाख रुपये तक है.
Photo Credit: mahindra.com
महिंद्रा थार रॉक्स की डिलिवरी दशहरा से शुरू कर दी जाएगी.
Photo Credit: mahindra.com
नई महिंद्रा थार रॉक्स की सबसे खास बात है कि ये थार 3 डोर मॉडल के मुकाबले 5 डोर के साथ आती है.
Photo Credit: mahindra.com
नई महिंद्रा थार रॉक्स में दो दमदार इंजन ऑप्शन है. जिसमें 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं. ये इंजन जबरदस्त पावर और टॉर्क जनरेट करते हैं.
Photo Credit: mahindra.com