Photo Credit: X/@mahindraesuvs
देश के इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट में महिंद्रा दो नए मॉडल जोड़ने वाली है. कंपनी इस महीने 26 नवंबर को दो 'बॉर्न इलेक्ट्रिक' SUV को मार्केट में उतारने के लिए तैयार है.
Photo Credit: X/@mahindraesuvs
रेवेन्यू के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी SUV कंपनी महिंद्रा 26 नवंबर को XEV 9e और BE 6e को चेन्नई में ग्लोबल स्तर पर पेश करेगी. जबकि XEV 9e एक लग्जरी पेशकश है.
Photo Credit: X/@mahindraesuvs
कंपनी ने फाइलिंग में बताया है कि BE 6e और XEV 9e को INGLO आर्किटेक्चर पर बनाया गया है.
Photo Credit: X/@mahindraesuvs
M&M और वोक्सवैगन ने पहली बार 2022 में वोक्सवैगन के EV कॉम्पोनेंट जैसे मोटर्स, बैटरी सिस्टम और सेल का उपयोग करने के लिए एक साझेदारी की थी.
Photo Credit: X/@mahindraesuvs
इस दशक के अंत तक 6 इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करना M&M की योजना का हिस्सा है. कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी यूनिट, महिंद्रा इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल में 12,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है.
Photo Credit: X/@mahindraesuvs