ये 3 देश हैं भारतीयों के फेवरेट, विदेश की सैर का क्रेज बढ़ा

विदेश की सैर का क्रेज

विदेश की सैर करने का क्रेज भारतीयों में लगातार बढ़ रहा है. यात्रा बुकिंग प्लेटफॉर्म मेक माई ट्रिप की हाउ इंडिया ट्रैवल्स अब्रॉड रिपोर्ट में ये बात सामने आयी है.

32% की बढ़ोतरी

रिपोर्ट के मुताबिक, सालाना दो या अधिक बार विदेश यात्रा करने वाले भारतीयों की संख्या में 32% की बढ़ोतरी हुई है.

इंटरनेशनल ट्रैवल

इंटरनेशनल ट्रैवल के बारे में सबसे ज्‍यादा सर्च करने वालों में महाराष्‍ट्र, कर्नाटक और दिल्‍ली वालों का नंबर आता है. जून 2023 से मई 2024 के बीच के डेटा के आधार पर ये रिपोर्ट तैयार की गई है.

कौन-से देश हैं भारतीयों की पसंद?

भारतीय अमूमन जहां की विदेश यात्रा करना पसंद करते हैं. उन डेस्टिनेशंस की लिस्‍ट में संयुक्त अरब अमीरात (UAE), थाईलैंड और अमेरिका जैसे देश टॉप पर हैं.

फेवरेट डेस्टिनेशंस

रिपोर्ट के मुताबिक, कजाकिस्तान, अजरबैजान और भूटान भी फेवरेट डेस्टिनेशंस के तौर पर उभर रहे हैं.

Go To Homepage