Photo Credit: mark zuckerberg Instagram

जकरबर्ग बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी, जेफ बेजोस को पछाड़ा

मार्क जुकरबर्ग

दुनिया के सबसे अमीर शख्सियतों की लिस्ट में बड़ा फेरबदल हुआ है. मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) गुरुवार को दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए है.

Photo Credit: Mark Zuckerberg/FaceBook

कैसे जेफ बेजोस को पछाड़ा?

मार्क जकरबर्ग अमेजॉन के फाउंडर CEO जेफ बेजोस (Jeff Bezos) से आगे निकल गए क्योंकि मेटा प्लेटफॉर्म्स (Meta Platforms Inc) के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली.

Photo Credit: X

जकरबर्ग- संपत्ति $206.2 बिलियन

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, मेटावर्स पर जकरबर्ग का दांव, जो शुरू में नाकाम लग रहा था हाल के महीनों में सफल साबित हुआ है. जिससे उनकी कुल संपत्ति 206.2 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई है.

Photo Credit: Facebook/zuckerberg

इस साल में 78 बिलियन की ग्रोथ

इस साल जकरबर्ग की दौलत में अब तक 78 बिलियन की ग्रोथ देखी है, जो ब्लूमबर्ग इंडेक्स के जरिए ट्रैक किए गए दुनिया के 500 सबसे अमीर लोगों में से सबसे अधिक है.

Photo Credit: mark zuckerberg Instagram

पहले नंबर पर कौन?

इस लिस्ट में पहले स्थान पर टेस्ला के CEO एलन मस्क का नाम मौजूद है. मार्क जकरबर्ग एलन मस्क से महज 50 बिलियन डॉलर पीछे हैं.

Photo Credit: Twitter/Musk/facebook

Go To Homepage