Photo Credit: Company website
देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी, मारुति सुजुकी ने 4 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप का माइलस्टोन छू लिया है.
Photo Credit: Company website
मारुति सुजुकी देश की 19वीं लिस्टेड कंपनी बन गई है. साल 2024 में मारुति सुजुकी के शेयर 23% ऊपर जा चुके हैं.
Photo Credit: Company website
मारुति सुजुकी की मार्केट वैल्यू अपनी पैरेंट कंपनी जापान की सुजुकी मोटर कॉर्प से दोगुनी हो गई थी. बुधवार को कारोबार के दौरान दोपहर 12.30 बजे BSE पर कंपनी के स्टॉक ने 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 12,724,95 रुपये का आंकड़ा छू लिया था.
Photo Credit: Company website
जापान की मुद्रा येन अपने 34 साल के न्यूनतम स्तर तक गिर गई. इस तिमाही में डॉलर के मुकाबले येन 7 फीसदी तक नीचे जा चुकी है. येन के नीचे जाने से मारुति सुजुकी को फायदा हुआ है.
Photo Credit: Company website