Photo Credit: Unsplash

मारुति की इन कारों पर रजिस्ट्रेशन फीस माफ, जानिए कितना होगा फायदा?

रजिस्ट्रेशन फीस माफ

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने हाइब्रिड कारों की रजिस्ट्रेशन फीस (Registration fees on hybrid cars) को पूरी तरह से माफ कर दिया है.

Photo Credit: Maruti Suzuki

कितनी होगी बचत?

UP सरकार का ये फैसला हाइब्रिड कारों को ज्यादा से ज्यादा अपनाने के लिए मंच तैयार करता है. एक खरीदार अब हाइब्रिड कार पर कम से कम 1.5 लाख रुपये की बचत कर सकता है.

1,000 हाइब्रिड कारें

साल 2023 में, मारुति सुजुकी ने उत्तर प्रदेश में केवल 1,000 हाइब्रिड कारें बेची थीं, जबकि कुल बिक्री 16,000 यूनिट्स की थी.

Photo Credit: Company website

UP बड़ा कार मार्केट

उत्तर प्रदेश भारत के सबसे बड़े कार मार्केट्स में से एक है, जो दुनिया के तीसरे सबसे बड़े ऑटोमोटिव बाजार का 10% से अधिक हिस्सा है.

Photo Credit: Company Website

मारुति सुजुकी को होगा फायदा 

योगी सरकार के इस कदम का सीधा फायदा मारुति सुजुकी को मिलता दिख रहा है. मारुति के बाद दो मजबूत हाइब्रिड कारें- ग्रैंड विटारा और इनविक्टो है. 

Photo Credit: Company Website

Go To Homepage