AI एक शक्तिशाली नई तकनीक जिसे दुनिया के हर कोने में 'फैलाने' की जरूरत: सत्या नडेला

भारत-अमेरिका को आपसी सहयोग की जरूरत'

AI को दुनिया के हर कोने में तेजी से 'फैलाने' की जरूरत है. नडेला ने कहा कि ये खास तौर पर भारत और अमेरिका के लिए जरूरी है कि वो इसके लिए आपस में सहयोग करें.

Photo Credit: Canva

भारत में 20 लाख लोगों को AI में स्किल करेंगे

नडेला ने ऐलान किया कि माइक्रोसॉफ्ट 2025 तक भारत में 20 लाख लोगों को AI में स्किल हासिल करने के मौके देगा. नडेला ने कहा कि AI देश में GDP ग्रोथ को बढ़ावा देने में मदद कर सकता है.

AI से ग्रामीण भारत में अच्छी नौकरियों के अवसर मिलेंगे

ग्रामीण भारत में अच्छी सैलरी वाली नौकरियां लाने और एक बड़ा आर्थिक अवसर पैदा करने का जिक्र करते हुए नाडेला ने कहा, मैंने वास्तव में AI जैसा कुछ नहीं देखा है, और यहां से केवल आगे बढ़ेगा.

Photo Credit: Canva

भारत AI में सबसे तेजी से बढ़ता हुआ बाजार

भारत AI में सबसे तेजी से बढ़ते हुए बाजारों में से एक है. इसका कितना प्रतिशत AI से संचालित होने वाला है. उन्होंने कहा सिलिकॉन डायवर्सिटी पर ध्यान केंद्रित करते हुए AI इंफ्रास्ट्रक्चर को सर्वोत्तम पैमाने पर कैसे बढ़ाया जाए.

Photo Credit: Twitter/@satyanadella

कोपायलट सॉफ्टवेयर को अपनाना जरुरी

नडेला ने कहा को-पायलट को अपनाना जरूरी, ये पर्सनल कंप्यूटर के दौर की याद दिलाता है, महत्वपूर्ण माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट को शुरुआती अपनाने वालों में मीशो, मेकमायट्रिप, कॉफोर्ज शामिल हैं.

Go To Homepage