Photo Credit: Company Website
माइक्रोसॉफ्ट में शुक्रवार सुबह करीब 12 बजे तकनीकी गड़बड़ी देखी गई है. इसका असर दुनियाभर की कई बड़ी कंपनियों में दिखा. इस दौरान कर्मचारियों के लैपटॉप और कंप्यूटर अपने आप बंद हो गए.
Photo Credit: Canva
पहले कंप्यूटर्स पर स्क्रीन नीले रंग की हुई. उसके बाद कई बार बार लैपटॉप रीस्टार्ट हुए. लेकिन फिर कुछ देर बाद शट डाउन हो गया.
Photo Credit: Canva
दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और गुरुग्राम स्थित विभिन्न कंपनियों में काम कर रहे कर्मचारियों के सिस्टम पर भी ये समस्या देखने को मिली. Teams, Azure, स्टोर और क्लाउड सर्विस में भी दिक्कतें हुईं.
Photo Credit: Canva
स्क्रीन पर एक मैसेज भी लिखा हुआ आया था. जिसमें लिखा था कि आपके सिस्टम को रीस्टार्ट करने की जरूरत है. ब्लू स्क्रीन एरर, जिसे ब्लैक स्क्रीन एरर या STOP कोड एरर भी कहा जा रहा है.
Photo Credit: Company Website
माइक्रोसॉफ्ट में हुई गड़बड़ के चलते एयरलाइंस कंपनियों के सिस्टम में दिक्कत आई है. कई जगह सिस्टम काम नहीं कर रहे. चेक इन और बोर्डिंग पास में दिक्कत आ रही है. इन्हें अब मैनुअली किया जा रहा है.
Photo Credit: Canva