Photo Credit: X/Company Website

माइक्रोसॉफ्ट के ठप होने की बना वजह; क्या है क्राउड स्ट्राइक?

माइक्रोसॉफ्ट आउटेज

माइक्रोसॉफ्ट में शुक्रवार दोपहर 12 बजे के करीब बड़ी तकनीकी दिक्कत आ गई. इसके चलते पूरी दुनिया में लैपटॉप-कंप्यूटर्स से जुड़े ऑपरेशंस प्रभावित हुए. इसका असर बैंकिंग, एयरलाइंस, IT और तमाम सेक्टर्स पर पड़ा.

Photo Credit: X

अपडेट बना वजह

इस आउटेज की वजह क्राउड स्ट्राइक है. क्राउड स्ट्राइक में एक अपडेट की वजह से माइक्रोसॉफ्ट में ये आउटेज हुआ है.

Photo Credit: Canva

क्या है 'क्राउड स्ट्राइक'

क्राउड स्ट्राइक एक साइबर सिक्योरिटी फर्म (कंपनी) है. ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो क्लाउड-डिलीवरी तकनीकों के एकीकृत सेट के जरिए साइबर हमलों को रोकने के लिए बनाया गया है.

Photo Credit: Canva

साइबर सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर कंपनी

'क्राउड स्ट्राइक' एक साइबर सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर कंपनी है, जो एंडप्वाइंट सिक्योरिटी देती है.

Photo Credit: Canva

फाल्कन सॉफ्टवेयर

क्राउडस्ट्राइक के 'फाल्कन सॉफ्टवेयर' का इस्तेमाल माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में होता है.

Photo Credit: Company Website

Go To Homepage