Photo Credit: X/@RailMinIndia

जल्द दौड़ेगी वंदे भारत मेट्रो, जानिए कब शुरू होगा ट्रायल रन?

जुलाई से ट्रायल रन

भारतीय रेलवे यात्रियों को वंदे भारत मेट्रो की सौगात देने जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुलाई 2024 से देश की पहली वंदे भारत मेट्रो का ट्रायल रन शुरू होगा.

Photo Credit: X/@AnanthIRAS

कितने कोच होंगे?

रेलवे के अधिकारी के मुताबिक, वंदे भारत मेट्रो में 12 कोच होंगे. इनमें वंदे भारत से बड़े दरवाजे और साइड सीट भी होंगी. इसे 4 कोच, 8 कोच और 16 कोच वाले मॉडल में भी चलाया जा सकेगा.

Photo Credit: X/@AnanthIRAS

कितनी दूरी तक चलेगी?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय रेलवे की योजना है कि वंदे मेट्रो ट्रेन को 100 से 250 KM की दूरी तक चलाया जायेगा.

Photo Credit: X/@AnanthIRAS

किस रूट पर चलेगी वंदे मेट्रो?

पहले फेज में 124 शहरों को वंदे मेट्रो से जोड़ा जाएगा. इनमें से कुछ रूट लगभग तय किए जा चुके हैं. इनमें लखनऊ-कानपुर, आगरा-मथुरा और तिरुपति-चेन्नई शामिल हैं.

Photo Credit: X/@AnanthIRAS

Go To Homepage