Photo Credit: Reuters

अमेरिका के बैंकिंग संकट को लेकर वॉरेन बफेट ने कह दी ये बड़ी बात

'डिपॉजिटर्स का नुकसान नहीं होगा'

दुनिया के पांचवे सबसे अमीर शख्स और दिग्गज निवेशक, वॉरेन बफेट (Warren Buffett) ने कहा है कि अमेरिकी बैंकों के विफल होने की संभावना है, लेकिन डिपॉजिटर्स को आश्वस्त होना चाहिए कि उनका नुकसान नहीं होगा .

Photo Credit: Reuters

'घबराने की जरूरत नहीं'

उन्होंने कहा 'बैंक विफलताओं का सिलसिला अभी खत्म नहीं हुआ है. बैंक मैनेजर्स के बेवकूफी भरे फैसलों से देश के सभी नागरिकों को डरने या घबराने की जरूरत नहीं है.'

Photo Credit: Reuters

'संकट वाले बैंको के शेयर खरीदने से बचें'

बफेट ने कहा जिन बैंकों पर संकट आया है, उनमें निवेश कोई वैल्यू इन्वेस्टमेंट नहीं है क्योंकि अगर सरकार डिपॉजिटर्स को बचाती है, तो भी शेयरहोल्डर्स का सफाया लगभग तय है.

Photo Credit: Reuters

'पैसा नहीं डूबेगा'

बफेट (Buffett)ने कहा कि वो शर्त लगाने को तैयार हैं कि किसी भी डिपॉजिटर का पैसा नहीं डूबेगा.

Photo Credit: Reuters

'FDIC, अमेरिकी सरकार नहीं'

बफेट (Buffett) ने कहा कि जनता की धारणा है कि फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉर्प. ही अमेरिकी सरकार है. लेकिन FDIC की लागत को बैंक वहन करते हैं.

Photo Credit: Reuters

Go To Homepage