Photo Credit: Canva

IT सेक्‍टर में 3.5 लाख नौकरियां, किसकी होगी बंपर बहाली! पूरी डिटेल यहां

IT सेक्टर में डिमांड

IT सेक्टर में डिमांड के माहौल में सुधार दिख रहा है और कंपनियां अपनी टैलेंट पाइपलाइन तैयार करने की तैयारी में हैं.

Photo Credit: Canva

फ्रेशर्स को नौकरी, लैटरल एंट्री भी

नए लोगों यानी फ्रेशर्स को काम पर रखना प्राथमिकता में रहेगा, साथ ही कुछ लैटरल नियुक्तियां भी की जाएंगी.

Photo Credit: Canva

3.50 लाख नौकरियां!

भारतीय IT सेक्टर फिर से नौकरियों की बहार आने वाली है. FY25 के लिए IT कंपनियां करीब 3.50 लाख नौकरियां (Jobs) देने के लिए तैयार है.

Photo Credit: Canva

नैसकॉम का अनुमान

नैस्कॉम (NASSCOM) ने भी फरवरी में अनुमान जताया था कि वित्त वर्ष 2023 के 2.70 लाख नौकरियों की तुलना में वित्त वर्ष 2024 में महज 60,000 नौकरियां पैदा करेगा.

Photo Credit: Canva

किस कंपनी में कितनी जॉब्‍स?

- टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज: 40,000 फ्रेशर्स

- HCL टेक्नोलॉजीज: 10,000 फ्रेशर्स

- इंफोसिस: 15,000-20,000 फ्रेशर्स

- विप्रो: 12,000 फ्रेशर्स

Photo Credit: Canva

किसकी होगी हायरिंग?

  • डेटा साइंटिस्ट

  • डेटा इंजीनियर

  • AI/ML इंजीनियर

  • सेल्सफोर्स डेवलपर्स

  • बिग डेटा इंजीनियर

  • क्लाउड स्पेशलिस्ट

  • फुल स्टैक डेवलपमेंट

Photo Credit: Canva

Go To Homepage