Photo Credit: Canva
ग्रामीण युवा रोजगार की स्थिति 2024 की रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल काम कर रहे 70 से 85% युवाओं ने नए अवसरों की तलाश में अपनी नौकरी बदलने की इच्छा जताई है. लेकिन 60% से ज्यादा पुरुष और 70% से ज्यादा महिलाएं गांव या आसपास ही काम चाहते हैं.
Photo Credit: Canva
करियर बदलने का लक्ष्य रखने वालों में दोनों एज ग्रुप के महिलाओं और पुरुषों ने छोटे मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, रिटेल या स्मॉल बिजनेस शुरू करने में रुचि दिखाई.
Photo Credit: Canva
सर्वे के नतीजे बताते हैं कि 18-25 वर्ष की आयु के 50% से ज्यादा युवा किसी-न-किसी रोजगार में लगे हुए हैं, जबकि इसी एज ग्रुप की केवल 25% महिलाएं ही कार्यरत हैं.
Photo Credit: Canva
इस रिपोर्ट में देश के 21 राज्यों के 5,169 'अवसर युवाओं' (Opportunity Youth) को शामिल किया गया. अवसर युवाओं से मतलब ऐसे युवा वर्ग से है, जो या तो बेरोजगार हैं, या जिनके पास कम रोजगार है. देश के ग्रामीण इलाकों के करीब 70% युवा इसके तहत आते हैं.
Photo Credit: Canva
ग्लोबल डेवलपमेंट इनक्यूबेटर (GDI), ग्लोबल ऑपर्च्युनिटी यूथ नेटवर्क (GOYN), डेवलपमेंट इंटेलिजेंस यूनिट (DIU) और ट्रांसफॉर्म रूरल इंडिया फाउंडेशन (TRI) ने (State of Rural Youth Employment Report 2024) नाम से ये रिपोर्ट जारी की है.
Photo Credit: Canva