Photo Credit: Website/kmfnandini

कर्नाटक में नंदिनी ने फिर बढ़ाए दाम; साल भर में ₹5/लीटर का उछाल

दूध की कीमत में इजाफा

कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (नंदिनी ब्रैंड) ने दूध की कीमतों में प्रति लीटर 2 रुपये की बढ़ोतरी की है. अब इसकी कीमत 44 रुपये/लीटर हो गई है.

क्या होंगे दूध के नए दाम

नंदिनी टोंड दूध के 500ML के पैकेट की मौजूदा कीमत 22 रुपये है, कीमत बढ़ने के बाद इसकी कीमत 24 रुपये हो जाएगी. इसी तरह 1000ML के पैकेट का दाम 42 रुपये से बढ़कर 44 रुपये हो गया है.

Photo Credit: Website/kmfnandini

मिलेगा एक्स्ट्रा दूध

फेडरेशन ने अपने 500ML और 1000ML के पैकेट में दूध की मात्रा को 50ML तक बढ़ाने की भी घोषणा की है.

Photo Credit: Website/kmfnandini

एक साल में दूसरी बार बढ़ी कीमत

KMF ने एक साल दूसरी बार दूध की कीमतें बढ़ाई है. KMF ने जुलाई 2023 में दूध के दाम 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए थे.

अमूल ने बढ़ाई थी कीमतें

अमूल ने कुछ समय पहले कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा करते हुए 2 रुपये प्रति लीटर दूध के दाम बढ़ाए थे.

Photo Credit: Website/amul

Go To Homepage