Photo Credit: X/@NavaRaipur

ये है देश की पहली कर्जमुक्त स्मार्ट सिटी, जानें खासियत?

नवा रायपुर अटल नगर

छत्तीसगढ़ की नवगठित राजधानी नवा रायपुर अटल नगर (Nava Raipur Atal Nagar) भारत का पहला पूरी तरह कर्जमुक्त नियोजित शहर (Planned City) बन गया है.

Photo Credit: X/@NavaRaipur

₹1,788 करोड़ का कर्ज लिया था

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते वर्षों में NRDA ने केंद्र सरकार और राष्ट्रीयकृत बैंकों से करीब 1,788 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था.

Photo Credit: X/@NavaRaipur

सस्‍टेनेबल सिटी

नवा रायपुर अटल नगर पूरी तरह से प्‍लान्‍ड, पर्यावरण के अनुकूल और सस्‍टेनेबल सिटी है; जो आने वाले वर्षों में IT सेक्टर, मेडिकल टूरिज्‍म और वस्त्र उद्योग के लिए बड़ा केंद्र बनने जा रहा है.

Photo Credit: X/@NavaRaipur

विकास की नई ऊंचाई

आधुनिक तकनीक, रोजगार केंद्रित योजनाओं और पारदर्शी शासन के साथ ये शहर अब विकास की नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है.

Photo Credit: X/@NavaRaipur

'भारत@2047' विजन

नवा रायपुर, पुराने रायपुर से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित है और इसे 'विकसित भारत @2047' विजन के तहत विकसित किया जा रहा है. नवा रायपुर में देश का तीसरा सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है.

Photo Credit: X/@NavaRaipur

Go To Homepage