Photo Credit: X/@NavaRaipur
छत्तीसगढ़ की नवगठित राजधानी नवा रायपुर अटल नगर (Nava Raipur Atal Nagar) भारत का पहला पूरी तरह कर्जमुक्त नियोजित शहर (Planned City) बन गया है.
Photo Credit: X/@NavaRaipur
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते वर्षों में NRDA ने केंद्र सरकार और राष्ट्रीयकृत बैंकों से करीब 1,788 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था.
Photo Credit: X/@NavaRaipur
नवा रायपुर अटल नगर पूरी तरह से प्लान्ड, पर्यावरण के अनुकूल और सस्टेनेबल सिटी है; जो आने वाले वर्षों में IT सेक्टर, मेडिकल टूरिज्म और वस्त्र उद्योग के लिए बड़ा केंद्र बनने जा रहा है.
Photo Credit: X/@NavaRaipur
आधुनिक तकनीक, रोजगार केंद्रित योजनाओं और पारदर्शी शासन के साथ ये शहर अब विकास की नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है.
Photo Credit: X/@NavaRaipur
नवा रायपुर, पुराने रायपुर से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित है और इसे 'विकसित भारत @2047' विजन के तहत विकसित किया जा रहा है. नवा रायपुर में देश का तीसरा सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है.
Photo Credit: X/@NavaRaipur