Photo Credit: NDTV Profit

नया NDTV Profit लॉन्‍च, देखें India Unlimited समिट की झलकियां

NDTV Profit लॉन्च हुआ

NDTV Profit लॉन्च पर बैंकिंग, मार्केट और फाइनेंस के बिजनेस लीडर्स, फंड मैनेजर्स और होटल इंडस्ट्री के बड़े दिग्गज पहुंचे.

Photo Credit: NDTV Profit

'हमारे पास सबसे अच्छा रेगुलेशन सिस्टम'

SBI फंड्स मैनेजमेंट के डिप्टी MD एंड ज्वाइंट CEO DP सिंह ने कहा, हमारे पास सबसे अच्छा रेगुलेशन सिस्टम है, जिसमें लाखों लोग एक साथ वेल्थ निर्माण में भागीदारी कर सकते हैं.

Photo Credit: NDTV Profit

'लीडरशिप अंतर नहीं पैदा करती'

कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट के नीलेश शाह ने कहा, क्रिकेट में राहुल द्रविड़ भी कप्तान हुए और महेंद्र सिंह धोनी भी. दोनों की लीडरशिप बहुत शानदार थीं. महेंद्र सिंह धोनी की लीडरशिप में भारत वर्ल्ड कप जीत गया.

Photo Credit: NDTV Profit

'एक दशक में निफ्टी 50 हजार तक जाएगा'

मोतीलाल ओसवाल ग्रुप के रामदेव अग्रवाल ने कहा, अच्छे समय में हम 14% तक जाते हैं, बुरे वक्त में 12% तक जाते हैं. इसलिए मुझे लगता है कि आने वाले एक दशक में निफ्टी 50 हजार तक जाएगा.

Photo Credit: NDTV Profit

'आने वाले 5 साल ही भारत के लिए अमृतकाल हैं'

भारत दुनिया के मानचित्र पर अपनी पहचान बना रहा है. रिटेल निवेशकों के लिए, अगले 25 साल नहीं, बल्कि आने वाले 5 साल ही भारत के लिए अमृतकाल हैं.

Photo Credit: NDTV Profit

सुनील मित्तल ने क्या कहा?

  • हर भारतीय के पास इंटरनेट कनेक्शन पहुंचाना हमारी प्राथमिकता

  • टेक्नोलॉजी की शिक्षा हर भारतीय को देना जरूरी

Photo Credit: NDTV Profit

India Unlimited Summit की शुरुआत

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) ने NDTV Profit स्टूडियो में मार्केट ओपनिंग की बेल बजाई.

Photo Credit: NDTV Profit

Go To Homepage