Photo Credit: Canva

सेंसेक्स-निफ्टी नए रिकॉर्ड हाई पर, शेयर मार्केट ने रचा इतिहास

बाजार में इतनी तेजी क्यों है?

US फेड रेट कट के बाद अमेरिकी बाजारों में जोरदार तेजी दिखी है. फेड रेट कट से इमर्जिंग मार्केट्स में निवेश बढ़ने की उम्मीद है. ग्लोबल मार्केट में तेजी से भारतीय बाजारों को भी सपोर्ट मिला है.

Photo Credit: Canva

निफ्टी 25,700 के पार

शेयर मार्केट में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड बनाया है. पहली बार निफ्टी 25,700 के पार हुआ है.

Photo Credit: Envato

सेंसेक्स पहली बार 84,500 के पार

वहीं, सेंसेक्स भी पहली बार 84,500 के पार हो गया है. शुक्रवार को सेंसेक्स 400 अंकों की उछाल के साथ खुला था.

Photo Credit: Canva

सेक्टोरल कारोबार

मेटल, FMCG और ऑटो सेक्टर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है.

Photo Credit: Envato

निफ्टी बैंक 53,500 के पार

अगर निफ्टी बैंक की बात करें तो ये पहली बार 53,500 के पार हो गया है.

Photo Credit: Envato

एयरटेल में तेजी, IDEA में गिरावट

भारती एयरटेल के शेयर में भी तेजी देखने को मिली है. एयरटेल का शेयर 2.33% बढ़ा है जबकि IDEA के शेयर 0.77% में की गिरावट हुई है.

Photo Credit: Envato

Go To Homepage