Photo Credit: Canva
US फेड रेट कट के बाद अमेरिकी बाजारों में जोरदार तेजी दिखी है. फेड रेट कट से इमर्जिंग मार्केट्स में निवेश बढ़ने की उम्मीद है. ग्लोबल मार्केट में तेजी से भारतीय बाजारों को भी सपोर्ट मिला है.
Photo Credit: Canva
शेयर मार्केट में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड बनाया है. पहली बार निफ्टी 25,700 के पार हुआ है.
Photo Credit: Envato
वहीं, सेंसेक्स भी पहली बार 84,500 के पार हो गया है. शुक्रवार को सेंसेक्स 400 अंकों की उछाल के साथ खुला था.
Photo Credit: Canva
मेटल, FMCG और ऑटो सेक्टर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है.
Photo Credit: Envato
अगर निफ्टी बैंक की बात करें तो ये पहली बार 53,500 के पार हो गया है.
Photo Credit: Envato
भारती एयरटेल के शेयर में भी तेजी देखने को मिली है. एयरटेल का शेयर 2.33% बढ़ा है जबकि IDEA के शेयर 0.77% में की गिरावट हुई है.
Photo Credit: Envato