Photo Credit: Canva

नए शिखर पर निफ्टी, पहली बार 20,000 के पार

नया ऑल टाइम हाई बनाया

निफ्टी ने पहली बार 20,000 का स्तर पार किया है, इसके साथ ही आज 20,008.15 का नया ऑल टाइम हाई भी बनाया. निफ्टी 0.94% चढ़कर इस नए शिखर पर पहुंचा.

Photo Credit: Canva

52 ट्रेडिंग सेशन लगे

इसके पहले निफ्टी ने 20 जुलाई 2023 को 19,991.85 का उच्चचतम स्तर बनाया था. 19,000 से 20,000 तक पहुंचने में निफ्टी को 52 ट्रेडिंग सेशन लगे.

Photo Credit: Canva

अन्य सेक्टरों ने भी बनाया ऑल टाइम हाई

मेटल, रियल्टी, ऑटो और PSU बैंक सेक्टर ने भी नया ऑल टाइम हाई बनाया. इसके साथ ही मिडकैप100 और स्मॉलकैप100 नए शिखर पर पहुंच गए.

Photo Credit: Canva

किन शेयरों ने खींचा ऊपर

अदाणी पोर्ट्स, अदाणी एंटरप्राइजेज, एक्सिस बैंक, पावरग्रिड और अपोलो हॉस्पिटल बाजार को ऊपर खींचते नजर आए. अदाणी पोर्ट्स में करीब 7% की तेजी रही.

Photo Credit: Canva

अहम तारीखें

निफ्टी 2 अप्रैल 1996 को 1,000; 2 दिसंबर 2004 को 2,000; 27 सितंबर 2007 को 5,000; 25 जुलाई 2017 को 10,000; 5 फरवरी 2021 को 15,000 और 11 सितंबर 2023 को 20,000 के लेवल पर पहुंचा.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage