Photo Credit: NDTV Profit
निसान इंडियन मार्केट में नई SUV लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम Nissan X-Trail है. कंपनी ने SUV से पर्दा हटा दिया है.
Photo Credit: NDTV Profit
निसान की नई SUV में V-Motion ग्रिल, LED DRL, स्प्लिट हेडलैंप क्लस्टर, डायमंड कट अलॉय व्हील और LED टेललैंप मिल रहा है. Nissan X-Trail SUV को सफेद, सिल्वर और काले रंग के ऑप्शन में खरीदा जा सकता है.
Photo Credit: NDTV Profit
नई SUV की लंबाई 4680mm, चौड़ाई 1840mm, ऊंचाई 1725mm, व्हीलबेस 2705mm और ग्राउंड क्लियरेंस 210mm है.
Photo Credit: NDTV Profit
-12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले,
-360 डिग्री कैमरा
-8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,
-डुअल पेन पैनोरमिक सनरूफ
-क्रूज कंट्रोल
-डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल
Photo Credit: X @NissanIndia
X-Trail 7-सीटर मॉडल में 1.5 लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 12 वोल्ट की माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आएगा है. इंजन के साथ CVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है. ये सेटअप 163bhp की पावर और 300Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है
Photo Credit: NDTV Profit
लॉन्च होने के बाद Nissan X-Trail का मुकाबला स्कोडा कोडिएक, MG ग्लॉस्टर, जीप मेरेडियन और टोयोटा फॉर्च्यूनर के साथ होगा. इसकी शुरुआती कीमत 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है.
Photo Credit: X @NissanIndia