Photo Credit: unesco.org

UNESCO की हेरिटेज लिस्ट में शामिल रवींद्रनाथ टैगोर का शांति निकेतन

UNESCO की वर्ल्ड हेरिटेज लिस्ट में शामिल

पश्चिम बंगाल के शांति निकेतन को यूनेस्को (UNESCO) की वर्ल्ड हेरिटेज लिस्ट में शामिल किया गया है.

Photo Credit: Viswa Bharti

45वें सत्र के दौरान लिया गया निर्णय

शांति निकेतन को UNESCO की लिस्ट में शामिल करने का निर्णय सऊदी अरब में 'विश्व धरोहर समिति' के 45वें सत्र के दौरान लिया गया.

Photo Credit: Rabindra Bhavan Archive

विश्वभारती की स्थापना

शांति निकेतन में ही रवींद्रनाथ टैगोर ने एक सदी पहले विश्वभारती की स्थापना की थी.

Photo Credit: Viswa Bharti

कोलकाता से 160 kms दूर

कोलकाता से 160 किमी दूर शांति निकेतन मूल रूप से रवींद्रनाथ टैगोर के पिता देबेंद्रनाथ टैगोर द्वारा बनाया गया एक आश्रम था, जहां जाति और पंथ से परे कोई भी शिक्षा ले सकता था.

Photo Credit: Santiniketan.com

इकोमोस ने की थी सिफारिश

अंतरराष्ट्रीय परामर्श संस्था ‘इंटरनेशनल काउंसिल ऑन मॉन्यूमेंट्स एंड साइट्स' (इकोमोस) ने इस ऐतिहासिक स्थल को यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज लिस्ट में शामिल करने की सिफारिश की थी.

Photo Credit: unesco.org

विश्वभारती के कुलाधिपति हैं PM

विश्वभारती पश्चिम बंगाल का एकमात्र केंद्रीय विश्वविद्यालय है और जिसके कुलाधिपति प्रधानमंत्री हैं.

Photo Credit: unesco.org

Go To Homepage