Photo Credit: Company website

क्या है टाटा ट्रस्ट्स और टाटा संस का शेयरहोल्डिंग पैटर्न?

टाटा ट्रस्ट्स चेयरमैन

नोएल टाटा (Noel Tata) को टाटा ट्रस्ट्स (Tata Trusts) का अगला चेयरमैन नियुक्त कर दिया गया है.

Photo Credit: Company website

टाटा ग्रुप का ऑनरशिप स्ट्रक्चर

टाटा ट्रस्ट्स एक बड़ी बॉडी है, जिसमें 14 टाटा ट्रस्ट शामिल हैं.

Photo Credit: Company website

क्या है टाटा ट्रस्ट्स?

टाटा ट्रस्ट्स, टाटा ग्रुप से जुड़े तमाम ट्रस्ट्स की एक संयुक्त बॉडी है. इसमें सर रतन टाटा ट्रस्ट और दोराबजी टाटा ट्रस्ट सबसे अहम हैं. 14 टाटा ट्रस्ट्स की टाटा संस में करीब 65% हिस्सेदारी है.

Photo Credit: Company website

टाटा संस में 65.3% भागीदारी

अगर सभी टाटा ट्रस्ट को देखा जाए तो इनकी टाटा संस में 65.3% भागीदारी है और ये भारत के सबसे बड़े उद्योग घरानों में से एक को निर्देशित करने में अहम भूमिका निभाते हैं.

Photo Credit: Company website

एग्जीक्यूटिव कमिटी

टाटा ट्रस्ट्स की तरफ से बिजनेस चलाने के लिए एक एग्जीक्यूटिव कमिटी की नियुक्ति होती है, जो ऑपरेशंस पर नजर रखती है. अब तक इस कमिटी के चेयरमैन रतन टाटा थे.

Photo Credit: Company website

दोराबजी टाटा ट्रस्ट के मेंबर

-विजय सिंह, वाइस चेयरमैन वेणु श्रीनिवासन, वाइस चेयरमैन प्रमित झावेरी

-नोएल टाटा, मेहली मिस्त्री, डेरियस खंबाता

Photo Credit: Company website

सर रतन टाटा ट्रस्ट के मेंबर

-विजय सिंह, वाइस चेयरमैन, वेणु श्रीनिवासन, वाइस चेयरमैन, JN टाटा

-नोएल टाटा, जहांगीर HC जहांगीर, मेहली मिस्त्री, डेरियस खंबाता

Photo Credit: Company website

Go To Homepage